RCB vs CSK : Anushka Sharma और Dhanashree Verma का दिखा Chennai के मैच में जलवा | Oneindia Sports

2020-10-25 111

Actor Anushka Sharma was smiling continuously and cheered for Royal Challengers Bangalore and husband Virat Kohli, match against Chennai Super kings, in Dubai. Anushka sharma was in red dress and looking very beautiful. Also, Dhanashree Verma was spotted during match. Umesh yadav was not included in IPL match was sitting and enjoying with his wife Tanya Yadav in stands.

आईपीएल में इस बार कोरोना काल की वजह से बहुत कम ही क्रिकेटरों की वाइफ या फिर गर्लफ्रेंड युएई गयी हैं. मुंबई इंडियंस के अधिकतर खिलाड़ी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर में उमेश यादव, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अपनी वाइफ को भी लेकर युएई पहुँच गए. हालांकि, इस दौरान सभी खिलाड़ी क्वाराइंटिन में भी रहे. और जरुरी नियमों का पालन भी किये. जब भारत में मैच होता था. तो हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ियों की पत्नी हौसलाअफजाई करने के लिए स्टेडियम पहुँच जाती थी. आरसीबी के हर मैचों में थोडा ग्लैमर देखने को मिल ही जाता है. जाहिर तौर पर अनुष्का शर्मा जोकि विराट कोहली की वाइफ हैं. वो रहती हैं.

#AnushkaSharma #IPL2020 #DhanashreeVerma